बैरिया(बलिया)। थानाध्यक्ष अनिल चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को अपराह्न रानीगंज भागड़ नाला पुल से चौक तक तथा पसरहट्टा की पटरियों पर का अतिक्रमण हटाया गया. पुलिस ने बाजार में पुल से लगायत सब्जी मंडी मोड़ तक दिन भर जाम की स्थिति के देखते हुए इस तरह का कदम उठाया है. पटरी से लेकर सड़क के हिस्से तक सामान फैला कर दुकानदारी करने वालों का सामान हटवाने के साथ ही एसएचओ ने निर्देशित किया कि अगर सड़क पर फिर सामान फैला कर अतिक्रमण पाया गया तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अब मैं बार-बार इन जगहों पर आऊंगा.
बता दे कि बीते एक पखवारे से बाजार में जाम के चलते बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई है. लोगों की ट्रेन छूट जा रही है. जाम में फंसकर स्कूली बच्चों की दुर्दशा हो जा रही है.
The post पुलिस ने हटवाया रानीगंज बाजार की पटरियों पर से अतिक्रमण appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2E7wtQA
via IFTTT
Social Plugin