सिकंदरपुर(बलिया)। बिल्थरारोड मार्ग के बाजार मोड़ पर शुक्रवार को देर शाम अनियंत्रित हो कर बाइक पलट गई. जिससे उस पर सवार स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुई गांव निवासी दो भाई घायल हो गए. घायलों में एक का इलाज सदर अस्पाल में चल रहा है. जमुई निवासी नकुल प्रसाद (25) पुत्र स्व.हीरालाल शाम करीब 8 बजे किसी कार्य वश अपने भाई संजय प्रसाद के साथ बाइक द्वारा सिकंदरपुर आ रहे थे. बाजार मोड़ पर संतुलन बिगड़ जाने से बाइक पलट गई. जिससे दोनों भाई सड़क पर गिर कर घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा लोगों के सहयोग से इलाज के लिए नकुल को सीएचसी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने नकुल को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
The post अनियंत्रित होकर बाइक पलटी, दो घायल appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2Pc9R3a
via IFTTT
Social Plugin