रहीम हिंदुस्तानी, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के मेघनगर में पिछले दिनों मेघनगर के पूर्व सरपंच सुलेमान शेख की पत्नी का इंतकाल हो गया था, वह उसके कुछ दिन पूर्व नगर के समाजसेवी संजय गुप्ता का भी देहांत हो गया था, चुनाव के चलते व्यस्त रहने पर सांसद कांतिलाल भूरिया निधन होने के समय पर नहीं पहुंच पाए थे तो कल 30 नवंबर शुक्रवार को रतलाम झाबुआ अलीराजपुर सांसदी क्षेत्र के सांसद श्री कांतिलाल भूरिया सहित सैकड़ों कांग्रेसी मेघनगर के पूर्व सरपंच सुलेमान शेख के निवासी स्थल पर पहुंचे। सांसद के साथ काग्रेस के पूर्व विधायक श्री विरसीग भुरिया, अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अली मुद्दीन सैयद, मेघनगर ब्लॉक अध्यक्ष यामीन शेख, अली असगर बोहरा, अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सोहेल शैरानी, सरपंच प्रताप ताहेड़ पार्षद आनंदीलाल पडियार, राधेश्याम सोलंकी, जोगी वसुनिया, कालू बसौड, कलसिंह भूरिया, राकेश गामड़, गंगा वसुनिया, वरिष्ठ नेता युसूफ नन्ने खॉ मांगीलाल पंचाल आदी काग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए साथ ही सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि परिवारजन को जब भी जरुरत रहेगी मैं हाजिर रहूंगा।
from New India Times https://ift.tt/2AHV6zV
Social Plugin