नगर पंचायत चुनाव: मंत्री महाजन के होम टाऊन में कडा मुकाबला

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

महाराष्ट्र राज्य के जलसंपदा मंत्री और भाजपा को जिताने वाले एलेक्शन मैजिक मैन श्री गिरीश महाजन के होम टाऊन जामनेर तहसिल के शेंदुर्नी मे 9 दिसंबर को होने जा रहे नगर पंचायत के पहले आम चुनाव में मुकाबला बेहद कडा है। भाजपा ने बुनियादी विकास के दम पर वर्तमान सरपंच विजया खलसे को लोकनियुक्त नगराध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। वहीं विपक्ष के कद्दावर नेता तथा महाजन के धुर विरोधी राष्ट्रवादी कांग्रेस के श्री संजय गरुड ने अपनी भतिजी कु क्षितिजा गरुड को बतौर NCP प्रत्याशी मैदान मे उतारा है। गठबंधन मे कांग्रेस को 17 मे से 3 सिटे दि गयी है। धुलिया महानगर पालिका के लिए भाजपा से चुनाव प्रभारी नियुक्त किए मंत्रीजी के नेतृत्व को चुनौती देने वाले स्थानीय भाजपा विधायक अनिल गोटे कि खुली बगावत के बाद वहा स्थानीय नेता तथा केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री डा सुभाष भामरे को भाजपा कि कमान संभालना पड रही है। वहीं अपने होम टाऊन मे होने जा रहि शेंदुर्नी नगरपंचायत के चुनाव मे संजय गरुड कि रणनिती से भाजपा के लिए मुकाबला आसान नहि रहा है ! वैसे तो शेंदुर्नी मे अब तक पेयजल और सिंचायी संसाधनो कि किल्लत यह गंभीर समस्या रहि है। कुल 17 सदस्यों वाली निकाय में पिछली बार भाजपा ने जित हासिल कि थी ! 29 नवंबर के नामांकन वापसी के बाद NCP ने प्रचार अभियान आरंभ कर दिया है जिसमे कांग्रेस नेता भी शिरकत करने पहुचे ! भाजपा कि पुरी दारोमदार मंत्री महाजन के हाथो है ! इस चुनाव के नतीजे आनेवाली विधानसभा का रुझान स्पष्ट करने मे अहम भुमिका निभाने वाले है।



from New India Times https://ift.tt/2U4exfa