अविनाश द्विवेदी, ब्यूरो चीफ भिंड (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में 28 नवंबर को वोटिंग तो हो गयी है लेकिन प्रत्याशियों की परेशानी और भी बढ़ गईं हैं। प्रत्याशियों को अब ईवीएम मशीनों के सुरक्षा की चिंता सताए जा रही है। यही कारण है कि कड़कड़ाती ठंड में भी स्ट्रांग रूम के बाहर प्रत्याशियों के प्रतिनिधि दिन रात पहरा दे रहे हैं और साथ ही कभी कभी प्रत्याशी भी दिन और रात में चक्कर लगाकर अपने प्रतिनिधियों के साथ बैठ जाते हैं। दरअसल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां लगातार ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर आशंकित रहती हैं। ऐसे में उन्हें ईवीएम की सुरक्षा का डर सताए जा रहा है जिसके चलते उन्होंने स्ट्रांग रूम के बाहर ही डेरा डाल दिया है। प्रशासन द्वारा भी उनके रुकने के लिए टेंट लगाकर गद्दे आदि बिछवा दिए गए हैं और वहीं पर एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है जिसमें स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरों के जरिए दिखाई दे रही हैं। यहां पर प्रत्याशियों के एजेंट दिन-रात कड़ी ठंड की परवाह किए बिना मुस्तैदी से सीसीटीवी स्क्रीन और स्ट्रांग रूम की तरफ नजरें गड़ाए रहते हैं ताकि किसी भी प्रकार की सेंधमारी स्ट्रांग रूम में ना हो सके।
from New India Times https://ift.tt/2EjNPLg

Social Plugin