लहरपुर नगर पालिका परिषद ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए दिया एक सप्ताह का समय

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ सीतापुर (यूपी), NIT:

लहरपुर नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। यह अभियान शहर बाजार से लेकर मजाशाह चौराहा तक रोड के दोनों तरफ 30 मीटर तक अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर दुकानदारों को आदेश दिए गये और साथ ही सड़क की नाप कर रेड मार्क लगा कर दुकानदारों को एक सप्ताह का समय देते हुए उन्हें अपना अतिक्रमण स्वयं ही हटाने के लिए पालिका प्रशासन ने दुकानदारों को हिदायत दी और साथ ही दुकानदारों से कहा कि यदि एक सप्ताह में दुकानदार स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाया जाएगा, साथ ही रेड मार्क के पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा भी लोगों को हिदायत देते हुए अतिक्रमण स्वयं ही हटाने के लिए कहा गया।
इस अभियान में इंजीनियर पी० केे० सिंह, आफताब अहमद जे० ई० नगर पालिका परिषद लहरपुर, पंकज वर्मा समेत नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/2EjyIkU