इस बार सीसी कैमरे की जद में होगा आश्रम परिसर



भूमि पूजन के साथ ही मेला क्षेत्र के लिए किसानों से ली गई जमीन पर अब चाट कटने का काम भी शुरू हो गया. 24 चौक और 56 गलियो वाला यह मेला आकर्षक नगर के रूप में बसाया जाता है.
मेला प्रबंधक जनक दुलारी देवी ने बताया कि इस साल मेले मे स्वच्छता व शौचालय के लिए पिछले साल से और भी बेहतर सुविधा दी जा रही है. खास यह कि सुदिष्ट बाबा आश्रम परिसर पूरी तरह सीसी कैमरे की जद में होगा. ऐसा पिछले वर्षों पंचमी के दिन होने वाले पाकेटमारी से सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्था किया जा रहा है. मेले मे आने वाले व्यापारियो की सुविधाओ का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इस अवसर पर पूर्व प्रधान गौरीशंकर गुप्त, हृदया नंद सिंह, बच्चालाल प्रसाद, ग्राम पंचायत सचिव बृजलाल वर्मा, मंगल मिश्र, रामदेव सिंह डिग्री सिंह, राजन सिह, विवेक पाल, संजू गुप्ता, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष रोशन गुप्त, सुनील भारती आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
The post मन्त्रोच्चार के बीच हुआ सुदिष्ट बाबा के धनुषयज्ञ मेला के लिए भूमि पूजन appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2G0Qfjm
via IFTTT
Social Plugin