दीवार के ढहने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत

जौनपुर, जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दीवार के ढहने से उसके मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय राय ने यहां बताया कि रेहटी गांव के निवासी महेंद्र यादव के घर के पास पिछले दिनों मंगवाये गये बालू को आज मशीन के जरिये बगल में स्थित चहारदीवारी के अंदर भरा जा रहा था। बालू अधिक होने के कारण एक दीवार गिर पड़ी। उसी समय रास्ते से गुजर रहे आयुष (12), अशजद (छह) और शिवहरि (आठ) मलबे में दब गये।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने आनन फानन में मलबे को हटाकर बच्चों को बाहर निकाला, मगर तब तक उनमें से एक की मौत हो चुकी थी। दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

from News85.in https://ift.tt/2B1njSN