मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सहतवार(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं 1 में 2 दिसम्बर के रात मे हुई मारपीट में घायल युवक ने वाराणसी में ईलाज दौरान दम तोड़ दिया है. युवक की मौत की खबर सुनते ही युवक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. पुलिस इस मामले मे गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी शुरु कर दी है.
बताया गया कि 2 दिसम्बर के रात नगर पंचायत के वार्ड नं 1 निवासी संजय पासवान 25 वर्ष पुत्र भगवानपासवान को पड़ोस के लड़को ने किसी बात को लेकर मारपीटकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था. घायलावस्था मे युवक को घर वालों ने ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल ले गये. जहाँ डाक्टर ने स्थिति गम्भीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. जहाँ ईलाज के दौरान युवक ने बृहस्पतिवार की रात दम तोड़ दिया. इस मामले मे युवक की माँ पन्नादेवी पत्नी भगवान पासवान ने 3 दिसम्बर को सहतवार थाने मे 8 लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. पुलिस तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी थी. लेकिन इस मामले मे कोई गिरफ्तारी नही हुयी थी. युवक की मौत की खबर सुनते ही सहतवार पुलिस गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी शुरु कर दी है.

The post मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2RIvydA
via IFTTT