भारत में 2022 तक आ सकता है 5G



इस समय बहुत सी कंपनिया 5G की टेस्टिंग कर रही हैं।कई देशों में तो 5जी डिवाइस और 5G नेटवर्क कनेक्शन लगाए जा रहे हैं। Huawei से लेकर Samsung तक कई स्मार्टफोन कंपनिया अगले साल यानी 2019 में अपने-अपने 5G स्मार्टफोन डिवाइस उतार सकते हैं।

TRAI के सचिव एस.के. गुप्ता का कहना है कि भारत में साल 2022 तक 5जी कनेक्टिविटी आ सकती है। मतलब ये कि भारत के दूरसंचार क्षेत्र में 2022 तक 5जी सर्विस की शुरुआत हो जायेगी। TRAI के सचिव एस.के. गुप्ता ने यह बात भारतीय उद्योग परिसंघ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में डिजिटल प्लेटफार्म तक पहुंच काफी तेजी से हो सकेगी। आज भारत में 40 करोड़ लोगों की बेस्ट क्वालिटी के इंटरनेट तक पहुंच है।




from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2G5z4NG
via IFTTT