भोपाल के कांग्रेसी नेता मुनव्वर कौसर हुए बागी, भोपाल मध्य से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया एलान

शेख नसीम, भोपाल (मप्र), NIT:

मप्र विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारा कांग्रेस के लिए सिरदर्द बन गया है। टिकट वितरण से नाराज कई कांग्रेसी नेता जहाँ बागी हो गए हैं वहीं कइयों ने कांग्रेस ही छोड़ दी है और कई नेता इस्तीफ़ा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव और कांग्रेसी नेता मुनव्वर कौसर ने भी बगावती तेवर अपनाते हुए भोपाल मध्य विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

मुनव्वर कौसर ने पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए बताया कि भोपाल मध्य विधानसभा का टिकट सही नहीं दिया गया है, इससे मैं बहुत दुखी हूँ। उन्होंने कहा कि मैं और मेरे समर्थक पिछले आठ सालों से ज़मीनी मेहनत कर रहे हैं जिसे सारा शहर जानता है। मुझे जनता की सेवा करना हैं इसीलिए में निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। जब एक पत्रकार ने सवाल किया कि आपके इस फैसले से कांग्रेस को नुक्सान होगा, तो इस सवाल के जवाब में मुनव्वर कौसर ने कहा कि कांग्रेस को फायदा होगा या नुक्सान होगा ये कांग्रेस को टिकट देते समय सोचना चाहिए था।

गौरतलब है कि मुनव्वर कौसर के साथ साथ कांग्रेस के गोविंद गोयल, नासिर इस्लाम, आसिफ ज़की जैसे नेता भी भोपाल मध्य से टिकट की मांग कर रहे थे और टिकट नहीं मिलने की वजह से इनके समर्थको ने पीसीसी कार्यलय में हंगामा करके आरिफ मसूद का टिकट कैंसिल करके अपने नेता को टिकट देने की मांग कर रहे हैं।



from New India Times https://ift.tt/2qBVCen