राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद: न्याय प्रक्रिया से पहले न्याय करने का कड़ा विरोध, क्या सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आदर करेगा संघ: अबू आसिम आजमी

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ धुले (महाराष्ट्र), NIT:

समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अबु असीम आज़मी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बयान दिया कि बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि विवाद उच्चतम न्यायालय में लंबित है उसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए राम लला मंदिर वही बनाएंगे की रट लगाया जा रहा है जो संविधान की अवहेलना है। अगर सुप्रीम कोर्ट मंदिर बनाने का फैसला सुनाता हैं तो हम उसका स्वागत करेंगे, अगर यह फैसला संघ परिवार के खिलाफ जाता है तो क्या वे उच्चतम न्यायालय के फैसले का आदर करेंगे, इस तरह का वक्तव्य समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष विधायक अबू आसिम आजमी ने धुलिया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया।

आगामी नगर निगम चुनाव की रणनीति बनाने के लिए विधायक आजमी धुलिया दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने खानदेश के कद्दावर नेता रोहिदास पाटील, विधायक कुणाल पाटील तथा एनसीपी के नेताओं से आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर गठबंधन पर विचार विमर्श किया, इस तरह की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है।

धुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अबू आसिम आजमी ने मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किया और कहा कि भविष्य में गंगा मैया बीजीपी को बनारस से दुत्कार देंगी क्योंकि मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है। आगामी चुनाव में जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेगी और इसी तरह नगर निगम चुनावों में समाजवादी पार्टी स्वयं के बल पर चुनाव लड़ेंगे। बीजीपी चुनाव के करीब आते ही विकास को भूल कर मंदिर निर्माण की बातें करने लगी है जबकि मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है। न्याय प्रक्रिया से पहले न्याय करने पर कड़ा विरोध सपा नेता आजमी ने व्यक्त किया है।



from New India Times https://ift.tt/2RJJ2p0