फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ बहराइच (यूपी), NIT:
बहराइच जिला से सटी भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने 6 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा बलों के चेकपोस्टों की रैकी करने वाले इन चीनी नागरिकों में दो महिलाओं समेत 6 चीनी नागरिक शामिल हैं। इनके पास से डिजिटल कैमरा व कई अन्य महत्वपूर्ण सामान भी बरामद हुआ है। इससे पहले भी आतंकी मशरुर व कई पाकिस्तानी एजेंट व चीनी नागरिक यहाँ से गिरफ्तार हो चुके हैं। एसएसबी अधिकारियों ने मामले की जानकारी गृह मंत्रालय को दी है। चीनी नागरिकों के गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोग चीनी नागरिकों से पूछताछ में जुटे हैं।
भारत नेपाल सीमा से सटे बहराइच जिले के रुपईडीहा इलाके में नेपाल से भारतीय सीमा में घुसे 6 चीनी नागरिको सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसियों के ठिकानों की तस्वीरों को चुपचाप कैमरे में कैद कर रहे चीनी नागरिकों की हरकत देखते ही सरहद की निगहबानी में तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानो ने इन्हें पकड़ लिया। दो महिलाओं सहित छह चीनी नागरिकों को एसएसबी अफसरों ने कैमरों के साथ आते देखा। ये भारतीय सीमा में तस्वीरों को कैमरे में कैद कर रहे थे। एसएसबी जवानों ने सभी को सुरक्षा घेरे में लेकर पूछताछ शुरू की गयी। तो पता चला कि इनके पास भारत में प्रवेश के लिए पासपोर्ट बीजा भी नही है। पूछताछ में चीनी भाषा आडे आ रही है। पकड़े गये चीनी नागरिकों को रूपईडीहा स्थित एसएसबी की चेकपोस्ट पर रखा गया है। एसएसबी जवानों ने पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए गृहमंत्रालय दी ही। इससे पहले भी भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर आतंकी व भारत विरोधी अराजक तत्व सीमा पार करते समय पकड़े गए है। रुपईडीहा से आतंकी व पाक जासूस की कई बार गिरफ्तारी भी हो चुकी है। आतंकी गतिविधियों से किनारा कर आत्मसमर्पण करने वाले आतंकी भी कई बार इसी खुली सरहद का फायदा लेते रहे हैं। दस वर्ष पूर्व इसी सरहद पर एक चीनी महिला सहित चार चीनी घुसपैठियों की गिरफ्तारी की गयी थी। पकड़े गए चीनी नागरिकों से पूछताछ चल रही है।
from New India Times https://ift.tt/2DtQUrI

Social Plugin