Vodafone idea के कस्टमर्स को बिल पर मिलेगा 50 % डिस्काउंट

Vodafone idea

टेलीकॉम कंपनी idea और Vodafone ने  पोस्टपैड कस्टमर्स के लिए नया आकर्षक प्लान पेश किया है।कंपनी ने अपने पोस्टपैड सब्सिक्राइबर्स को फायदा पहुंचाने के लिए सिटीबैंक से साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत कैशबैक दिया जा रहा है। इसके तहत वोडाफोन एवं आइडिया सेलुलर के यूजर्स मंथली बिल पर 50 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं।

----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

इस ऑफर में सालभर के लिए 2,400 रुपए कैशबैक मिलेगा।यूजर्स को हर महीने 200 रुपए का मैक्सीमम डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी। इसी से यह ऑफर एप्लाई होगा। इस ऑफर को यूजर्स या तो वोडाफोन कंपनी के वेबसाइट या फिर माई वोडाफोन एवं माई आइडिया एप से अवेल कर सकते हैं। यह ऑफर चुनिंदा शहरों के लिए है।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2J26oTx
via IFTTT