Vivo Z3 चीन में हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर

Vivo-Z3

Vivo Z3 को स्नैपड्रैगन 670 और स्नैपड्रैगन 710 के साथ चीन में लॉन्च कर दिया है।  Vivo Z3 के दोनों वेरिएंट सेम डिजाइन, वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा के साथ आते हैं।अभी ये सभी डिवाइस चीनी मार्केट के लिए ही हैं। भारत समेत इसके ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

Vivo Z3 स्नैपड्रैगन 670, 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत RMB 1,598 (लगभग 16,000 रुपये) है। स्नैपड्रैगन 710 वेरिएंट के साथ 6GB+64GB वेरिएंट आता है जिसकी कीमत 1,898 (लगभग 19,000 रुपये) है। इसका टॉप एंड वेरिएंट 6GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत RMB 2,298 (लगभग 23,000रुपये) है। फोन में 16-megapixel+2-megapixel का ड्यूल कैमरा सेटअप है। Vivo Z3 वेरिएंट में 3,315mAh की बैटरी दी गई है।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2J2B3jx
via IFTTT