Vivo V11 Pro लॉन्च हुआ, Xiomi Poco F1 को देगा टक्कर


वॉटरड्रॉप नॉच और बेजललेस डिस्प्ले के साथ वीवो ने नया स्मार्टफोन V11 Pro लांच किया है, जिसकी कीमत 25,990 रुपये रखी गई है. वीवो का कहना है कि इस स्मार्टफोन में चौथी पीढ़ी के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगे हैं, जो पहले से तेज और सटीक हैं.

इस ट्रिक से पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

 ये फोन हल्का और एक हाथ से चलाने में भी बिल्कुल आसान है. इसमें 6.41 इंच की 'हालो फुलव्यू' स्क्रीन है, जिसके ऊपरी हिस्से में वॉटर ड्रॉपलेस स्टाइल का नॉच है.डिजाइन के मामले में ये फोन Xiomi Poco F1 से बेहतर दिखता है. इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का है, जो ड्युअल पिक्सल ऑटोफोकस तकनीक से लैस है, लेकिन इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) तकनीक नहीं दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है, जो बेहतरीन तस्वीरें खींचने में सक्षम है.कुल मिलाकर Vivo V11 Pro एक ऑलराउंडर फोन है, जो किफायती कीमत में बढ़िया डिजाइन के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करता है.




from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2NlgzTK
via IFTTT