LG V40 ThinQ फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बुधवार को लॉन्च कर दिया गया।यह बीते साल के LG V30 स्मार्टफोन का अपग्रेड है। इसके अलावा यह पांच कैमरे के साथ आने वाले LG का पहला स्मार्टफोन है। LG V40 ThinQ में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, आईपी68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, मिलिट्री ग्रेड बिल्ड, बूमबॉक्स स्पीकर और 19.5:9 ओलेड डिस्प्ले शामिल हैं। स्मार्टफोन में ऑडियो से संबंधित कई फीचर दिए गए हैं।
इस ट्रिक से पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
अमेरिकी मार्केट में एलजी वी40 थिंक की कीमत 899.99 डॉलर (करीब 66,400 रुपये) से शुरू होगी। फोन को ऑरोरा ब्लैक, मोरक्कन ब्लू, प्लेटिनम ग्रे और कारमाइन रेड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की बिक्री 18 अक्टूबर से शुरू होगी। फिलहाल, इस फोन को भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2OCL8sG
via IFTTT

Social Plugin