Jio, GigaFiber के विस्तार के लिए खरीद सकता है Hathway केबल नेटवर्क


मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री अपने ब्रॉडबैंड सेवा Jio GigaFiber को तेजी से फैलाने के लिए Hathway केबल नेटवर्क का अधिग्रहण कर सकती है। जियो का मुख्य लक्ष्य देश के 50 मिलियन यानी की 5 करोड़ घरों में ब्रॉडबैंड सेवा को पहुंचाना है। रिलायंस जियो की मुख्य प्रतिद्वंदी कंपनी एयरटेल ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा V-Fiber पहले से ही लॉन्च कर चुकी है।

इस ट्रिक से पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल Hathway केबल नेटवर्क का अधिग्रहण शुरुआती दौर में है। इसके बारे में रिलायंस कुछ कहने से बच रही है लेकिन कंपनी का जोर Hathway केबल नेटवर्क का जल्द से जल्द अधिग्रहण करना है। इसके लिए कंपनी 2,500 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है।


आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम कंपनी जियो ने इस बार कंपनी के 41वीं AGM में Jio GigaFiber सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड सेवा की घोषणा की थी। कंपनी ने GigaFiber के कनेक्शन के लिए 15 अगस्त से ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जियो इस ब्रॉडबैंड सेवा के जरिए भारत की खराब ब्रॉडबैंड सेवा में 134वीं रैंकिंग में सुधार करना चाहती है। जियो देश को ब्रॉडबैंड सेवा में दुनिया के टॉप 5 देशों में पहुंचाना चाहता है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2y9M3rp
via IFTTT