जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि उसने जिला खेल अधिकारी राजेश मनोध्या को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वो एक बिल पास करने के बदले रिश्वत वसूल रहे थे। उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त पुलिस ने आज बुधवार 17 अक्टूबर की सुबह जबलपुर के जिला खेल अधिकारी राजेश मनोध्या को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर-दबोचा।
खेबताया जाता है कि शहपुरा ब्लाक, जिला जबलपुर में कुछ समय पूर्व खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, इस खेल-कूद प्रतियोगिता के खान-पान व सामग्री वितरण की व्यवस्था नैंसी जैन, ग्रामीण युवा समन्वयक शहपुरा ब्लाक से कराई गई थी। प्रतियोगिता के बाद बिल पास कराने को लेकर लगातार खेल अधिकारी राजेश मनोध्या से संपर्क किया जा रहा था, किंतु वे बिल पास नहीं कर रहे थे, बाद में जब खुलकर चर्चा की गई, तो खेल अधिकारी जबलपुर राजेश मनोध्या ने कहा कि उन्हें 10 हजार रुपए दो, तभी वे बिल पास करेंगे।
खेल अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत नैंसी जैन ने लोकायुक्त एसपी जबलपुर से की, जिसके बाद आज सुबह लोकायुक्त के डीएसपी दिलीप झरवड़े, स्वप्निल दास निरीक्षक, मंजू तिर्की निरीक्षक व आरक्षक अतुल सिंह व राकेश विश्वकर्मा की टीम ने खेल अधिकारी राजेश मनोध्या को उनके कार्यालय में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2EsQfb2

Social Plugin