Indore में Escorts Service संचालक गिरफ्तार, नेता, अफसर और कारोबारी हैं ग्राहक

इंदौर। सुबिना डॉट कॉम, सुबिना खान डॉट कॉम, रति सलूजा डॉट कॉम के नाम से बेवसाइट बनाकर Escorts Service के नाम पर खुलेआम यौन सुख सेवाएं प्रदान करने के फरार आरोपी धर्मेन्द्र जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। साइबर पुलिस ने 1 साल पहले इस रैकेट का खुलासा किया था। आॅनलाइन वैश्यावृत्ति की नियमित सेवाएं प्राप्त करने वालों में कई नेता, अफसर और कारोबारियों के नाम भी पता चले हैं परंतु पुलिस ने इनका खुलासा नहीं किया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेताओं और कारोबारियों को विदेशी मॉडल सप्लाई करने वाले अॉलाइन गैंग के सरगना सागर उर्फ सेंडो जैन, उसके भाई कपिल जैन निवासी गुलाबबाग और हर्षल झा निवासी राठी कॉलोनी सारंगपुर व विकास दत्ता उर्फ राहुल निवासी चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया गया था। आरोपित सुबिना डॉट कॉम, सुबिना खान डॉट कॉम, रति सलूजा डॉट कॉम के नाम से अश्लील वेबसाइट बनाकर देहव्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाते थे। पहले पकड़े गए आरोपी ने अपने भाई के शामिल होने का खुलासा किया था। 

पुलिस के साइबर सेल ने लगभग एक साल पहले ऑनलाइन देह व्यापार करने वाली गैंग के सरगना सागर उर्फ सेंडो जैन उसके भाई कपिल जैन निवासी गुलबबाग इंदौर, हर्षल झा निवासी सारंगपुर और विकास दत्ता निवासी चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि गैंग में सागर का भाई धर्मेन्द्र जैन भी शामिल था, तब से पुलिस उसकी तलाश में थी। बताया जा रहा है कि इन गिरफ्तारियों के बाद भी सेवाएं जारी हैं। सागर की गर्लफ्रेंड इसे लीड कर रही है। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2zSNSKh