Honor ने भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Honor 8X लॉन्च कर दिया है | Honor 8X की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में iPhone X की तरह डिस्प्ले नॉच है। स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले फीचर्स मौजूद हैं। यूजर को एआर स्टीकर्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर और सुपर नाइट सीन जैसे फीचर मिलेंगे।
----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
Honor 8X की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को बेचा जाएगा। Honor 8X के दो और वेरिएंट हैं- 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज, और इनकी कीमतें क्रमशः 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है। फोन की बिक्री 24 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया और कंपनी की अपनी वेबसाइट पर होगी।इसमें 3,750 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक मिलेगा।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2J0bOyy
via IFTTT

Social Plugin