GST Suvidha Kendra खोले और कमाये 50 हजार रूपये महीने


GST सुविधा केन्द्र (GST SUVIDHA KENDRA) खोलना बेहद आसान हैं आप भी आसानी से अपने गाॅव, शहर कस्बे में जीसएटी सुविधा केन्द खोल सकते हो। लेकिन इसके लिये आपको कुछ  बुनियादी बातों को जानना होगा। जिन्हे हम नीचे बता रहे हैं। जीएसके खोलने के लिये आपके पास एक सेटअप होना जरूरी है। आइये जानते है कि ये सेटअप क्या क्या होना चाहिये।
1-एक आॅफिस 100 वर्ग फुट
2. नेट कनेक्टविटी
3. एक लेपटाॅप (विन्डो 7 के साथ)
4. प्रिन्टर
5. फर्नीचर व स्टेशनरी

----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

जीएसटी सुविधा केन्द्र खोलने के लिये आवश्यक दस्तावेज - 1. फोटो, 2. पैन कार्ड, 3. आधार कार्ड, कैसिंल चैक, 4. शाॅप का रेन्ट एग्रीमेन्ट या बिजली का बिल.


अभी प्रत्येक जिले के ब्लाॅक और पंचायत लेवल पर जीएसटी सुविधा केन्द्र खोले जाने हैं। जीएसटी सुविधा केन्द्र आवंटन का काम कई प्राइवेट कम्पनियाॅ कर रही हैं। जिनमें गाजियाबाद की EPACIFIC TECHNOLOGIES PVT LTD प्रमुख है। आप जीएसटी सुविधा केन्द्र के लिये इन कम्पनियों की बेबसाइट पर जाकर सम्पर्क कर सकते हो। इसके अलावा आप कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर से भी सम्पर्क कर सकते हो। एक जीएसके चालू होने में एक सप्ताह का समय लगता है। एक जीएसटी सुविधा केन्द्र पर आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन, माईग्रेशन, इनवाॅयस मैनेजमेन्ट, चालान जनरेट, रिर्टन फाइलिंग, कन्सटलटैन्ट सर्विस आदि सेवाऐं प्रोवाइड करवा सकते हो।  जीएसटी रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य सर्विस प्रोवाइड कराने पर आप 40000 से 100000 रूपये महीना तक कमा सकते हो। EPACIFIC TECHNOLOGIES PVT LTD से जीएसटी ग्राहक सेेवा केन्द्र लेने के लिये आप 8445301720 पर काॅन्टेक्ट कर सकते हो।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2NrcSfn
via IFTTT