आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते कलेक्टर एवं एस पी की निगरानी में सख्ती से हटाए गए पोस्टर, बैनर्स एंव होर्डिंग्स

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा सत्येंद्र सिंह के निर्देशानुसार हाईवे और सार्वजनिक स्थानो पर लगे शासकीय योजनाओं के होर्डिंग्स को सख्ती के साथ हटाने की कार्रवाई कलेक्टर एवं एसपी के मार्गदर्शन में ज़िले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जेबीसी के माध्यम से सख्ती के साथ सम्पन्न की गई, इसमें वह होर्डिंग्स भी शामिल हैं जो व्यवसायिक गतिविधियों के लिए अवैध रूप से प्रभावशाली लोगों के दबाव में लगे थे और जिनकी विधिवत अनुमति भी नहीं ली गई थी तथा ऐसे होर्डिंग्स घटनाओं की वजह बन रहे थे, साथ ही हाईवे सहित शासकीय भवनों और सार्वजनिक संपत्तियों पर से शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के नारे और विज्ञापन को डिलीट करने की कार्रवाई की गई।

चर्चा है कि छुटभैये नेताओं के दबाव के चलते अधिकारी जो काम करने में संकोच करते थे, वही अधिकारी इस आचार संहिता के पालन में बेखौफ होकर फ्रीली काम कर रहे हैं तथा आदर्श चुनावी आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने में एहम भूमिका निभा रहे हैं।



from New India Times https://ift.tt/2ObWSTD