BSNL के इस प्लान में हुआ बदलाव, अब बचा हुआ डाटा अगले महीने यूज करें


BSNL ने 525 रुपये का पोस्टपेड प्लान रिवाइज किया है और कंपनी ने दूसरी कंपनियों के जैसे डाटा कैरी फॉरवर्ड सर्विस की भी शुरुआत कर दी है। Telecom Talk के मुताबिक, BSNL ने इस प्लान को कोलकाता रीजन के लिए रिवाइज किया है। इस प्लान में अब यूजर्स को 80 जीबी डाटा मिलेगा।अब यूजर 200 जीबी तक का डाटा कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं।

----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

आजकल लगभग सभी बड़ी कंपनियां अाज के समय में बचे हुए डाटा को अगले महीने कैरी फॉरवर्ड करने की सर्विस देती हैं, लेकिन अभी तक BSNL ने इस सर्विस को देना शुरू नहीं किया था। अब कंपनी 525 रुपये के पोस्टपेड प्लान में बदलाव करने के साथ ही इस सर्विस को भी देना शुरू कर रही है। इसी प्लान में 100 SMS हर दिन मिलते हैं।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2QMgj2n
via IFTTT