फुट तालाब में प्रथम दिन ही हजारों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालु, माँ की महाआरती में बने सहभागी

रहीम शेरानी हिंदुस्तानी (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारूति नंदन हनुमान मंदिर पर प्रारंभ दीन ही प्रदेश के प्रसिद्ध नवरात्री महोत्सव में पहले दिन ही हजारों गरबा प्रेमियों के साथ पहले दिन श्री रामभक्त श्री हनुमान जी की महाआरती की गई। माँ की पूजा अर्चना मंदिर सामिति के अध्यक्ष श्री मुकेशदास महाराज और विद्वान पंडित श्री रामचन्द्र शर्मा के साथ पूजा अर्चना में मंदिर समिति के सदस्य श्री सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, रिंकू जैन, श्रीमती सीमा जैन भी आमजनों के साथ सम्मलित हुए। माँ की विधि विधान से पूजा अर्चना कर माँ की महाआरती की गयी।

पहले ही दिन ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा श्रद्धालु हर वर्ष की तरह अधिक तादाद में
फुट तालाब वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर खींचे चले जाते हैं ! आयोजनों की लोक प्रियता और आम जन मानस में आयोजन की अनुशासित व्यवस्थाओं को लेकर विश्वास बढ़ता जा रहा हैँ। आयोजन के पहले दिन ही विभिन्न ग्रामीण अंचलों से भी हजारो की तादाद में गरबो को निहारनें और माँ की आराधना के लिए पहुँचे। झिलमिलाती हुए विधुत व्यवस्था में अहमदाबाद, बड़ोदा और इंदौर केँ कलाकार आम जनों और ग्रामीणों केँ साथ गरबा रास करते दिखाई दिए। बाहर से आये कलाकारों की वेशभूषाओं की तुलना में स्थानीय दलों द्वारा भी श्रेष्ठ और सुँदर वेशभूषाओं में गरबा कर रहे हैँ। लोगों के बैठने के लिए इस बार विशेष व्यवस्थाएं की गई हैँ। मंदिर का भी आकर्षक श्रृंगार बाहर केँ कलाकारों द्वारा किया गया है।



from New India Times https://ift.tt/2yvAJVG