मुबारकपुर में सपा हुई टुकड़े टुकड़े: कद्दावर नेता हाजी पल्लू अंसारी हजारों समर्थकों के साथ सपा छोड़ शिवपाल के समाजवादी सेकुलर मोर्चा में शामिल

जावेद अन्सारी, मुबारकपुर/आज़मगढ़ (यूपी), NIT:

मुबारकपुर में समाजवादी पार्टी को उस समय ज़बरदस्त झटका लगा जब क्षेत्र के ज़मीनी कद्दावर मज़बूत नेता और नगर पालिका परिषद मुबारकपुर चेयरमैनी चुनाव में 9 हज़ार से अधिक मत पाने वाले युवा तेज़ तर्रार प्रमुख समाजसेवी हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ हाजी पल्लू अंसारी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ पूर्व काबीना मंत्री शिवपाल यादव की नवगठित समाजवादी सेकुलर मोर्चा में धूमधाम से शामिल हो गए। पल्लू अंसारी के सपा छोड़ने से सपा को बड़ा झटका लगा है और यहां सपा दो खेमों में बंट गई है।

हाजी पल्लू अंसारी ने सेकुलर मोर्चा के मण्डल प्रभारी पूर्व मंत्री राम दर्शन यादव के साथ आस्था जताते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया और साथ ही सपा को सबक सिखाने का संकेत दिया।

वहीं क्षेत्र में दो सपा नेता जो राम दर्शन यादव के अत्यंत करीबी माने जाते थे वह राम दर्शन का साथ छोड़ कर सपा में ही पड़े हैं जिससे लेकर तरह तरह की चर्चा चल रही हैं। वहीं क्षेत्र में जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने वाले मज़बूत लीडर हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ हाजी पल्लू अंसारी के सपा छोड़ने से पार्टी को ज़ोरदार झटका लगा है

ज्ञात होकि पिछले वर्ष नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद में हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ हाजी पल्लू अंसारी ने 9 हज़ार से अधिक वोट लेकर सब को चौका दियू था।

हाजी पल्लू अंसारी ने कहाकि अन्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा, जहां अन्याय होगा हमारी पार्टी उसके खिलाफ संघर्ष करेगी।

ज्ञात होकि हाजी पल्लू अंसारी सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं और पूर्व मंत्री पूर्व विधायक राम दर्शन यादव के अत्यंत करीबी माने जाते हैं इनके सपा छोड़ने से काफी नुकसान माना जाता है। बताया जाता है कि आज नगर में आमजनों के लिए कोई संघर्ष करता है तो मात्र हाजी पल्लू अंसारी ही हैं चाहे थाना ,तहसील कोई घटना सब से पहले पहुंचने वाले नेता है बाकी तो यहां कागजों पर दर्जनों नेता मिल जाएंगे पर किसी काम के नही हैं। प्रमुख समाजसेवी युवा नेता हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ हाजी पल्लू अंसारी की एक मजबूत पकड़ है ऐसे में सपा छोड़ना सपा को भारी नुकसान का अनुमान है हाजी पल्लू अंसारी के समर्थकों में जश्न का माहौल है।

पीपीएस के नेता हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी हाजी पल्लू अंसारी ने जावेद हसन अंसारी पत्रकार को बताया कि वह समाजवादी सेकुलर मोर्चा को मजबूत करने के लिए तन मन धन से लग कर पार्टी की नीति घर घर तक पहुंचाने का काम करूंगा।



from New India Times https://ift.tt/2QRVhz4