अब्दुल वाहिद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
पवन नगर गो शाला से सौ फीट सड़क मार्ग के डामरीकरण का भूमि पूजन रक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे के हाथों से संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस की विकास निधि से शहर के अनेक स्थानों पर विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की निधि उपलब्ध कराई है जिससे सड़क डामरीकरण, नालियों का निर्माण कराया जाएगा और नागरिकों को समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकों से जो वादा किया था उसे पूरा कर दिखाया है. प्रताप मील धुलिया का वैभव था लेकिन लापरवाही के कारण बंद पड़ी है, जब तक प्रताप मील शुरू नही होती है तब तक मैं चैन से नही बैठने वाला। मील के कारण हजारों लोगों को शहर ही में रोजगार के अवसर प्राप्त थे। मील को दोबारा शुरू करने के प्रयास करने का आश्वासन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने भूमि पूजन समारोह में उपस्थित नागरिकों के सामने दिया हैं । भामरे ने विधायक गोटे का नाम न लेते हुए उन पर हमला बोला और कहा कि वे विरोधीयो की तरह हवा में बाते नही करते हैं जो बोलते हैं उसे पूरा करते हैं पवन नगर को भविष्य में दूतगति से विकसित किया जाएगा संभावित नगर निगम चुनाव में भाजपा की उम्मीदवारी को कामयाब करने का आव्हान भी उपस्थित नागरिकों से भामरे ने किया
इस दौरान मंच पर बीजीपी ज़िला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ,संजय शर्मा,हिरामण गवळी,सोनल शिंदे,देवेंद्र पाटील,जिवन शेंडगे,युवराज पाटील,कल्याणी अपंळकर,हरि अजळकर आदि उपस्थित रहे हैं । इस बीच भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की सामाजिक कार्यकर्ता जीवन शेंडगे पवन नगर की समस्याओं से मुक्ति दिलाने प्रयास करते रहते हैं नगर में विविध विकास कार्यों के लिए 65 लाख रुपये का फंड रक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर भामरे के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री ने मान्यता और निधि का प्रावधान किया है . पवन नगर का विकास होकर रहेगा संभावित निगम चुनाव में बीजेपी को मजबूत करने का आव्हान बीजीपी ज़िला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने किया सूत्र संचालन जगदीश देवपुरकर ने तो आभार जीवन शेंडगे ने व्यक्त किया।
from New India Times https://ift.tt/2DZ6ufS

Social Plugin