
दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर, उनके पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने यह सूचना साझा की। ट्वीट के मुताबिक, ‘‘आपको सूचित करना चाहता हूं कि दिलीप कुमार कल रात अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। बार-बार हो रहे निमोनिया को लेकर उनका इलाज चल रहा है।
दुआ कर रहे हैं….ट्विटर पर आपको ताजा सूचना देता रहूंगा। पिछले महीने भी दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
from News85.in https://ift.tt/2yl9a19
Social Plugin