आदिवासी समुदाय ने जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में बिजली उपेंद्र बनाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला बत्तीगूल मोर्चा

अब्दुल वाहिद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

आदिवासी समुदाय ने बिजली उपेंद्र बनाने की मांग को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष मोर्चा निकाला। बिजली विभाग की लापरवाही बरतने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवक कांग्रेस अध्यक्ष मंगेश पावरा के नेतृत्व में बत्तीगूल मोर्चा निकाल कर ज़िलाधिकारी राहुल रेखवार को ज्ञापन सौंपा गया।

शिरपूर तहसील के कोडीद गांव में पिछले चार – पांच सालों से बिजली केंद्र को मंजूरी मिलने के बावजूद बिजली केंद्र न बनने से किसान, महिलाएं, विद्यार्थी, नागरिकों की समस्याओं में दिन ब दिन इज़ाफ़ा हो रहा है। जहां खेती बाड़ी के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण किसानों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है वही बिजली गुल होने की बार बार की शिकायत के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधाएं आ हो रही हैं।

जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मोगेश पावरा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर ‘बत्तीगूल’ मोर्चा निकाला गया। जिसमें बडी संख्या मे नागरिकों ने हिस्सा लिया।

जिलाधिकारी राहुल रेखवार से मुलाकात व चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया कि पिछले 4-5 सालों से कोडीद के बिजली केंद्र को मंजूरी मिलने के बावजूद अबत क बन नही पाया है जिस कारण कोडीद एवं परिसर के किसान, महिलाएं , विद्यार्थी, आश्रमशाला के बच्चे, नागरिक बिजली जैसी मौलिक सुविधाओं से वंचित हैं जिसके कारण आदिवासी समुदाय मुख्यधारा से दिन-ब-दिन कोसों दूर होता जा रहा है और काफी नुकसान उठा रहा है।

वहीं बिजली केंद्र की जगह को लेकर कई बार विवाद हुए। जिस कारण केंद्र नही बन पाया। जबकी बिजली केंद्र बनाने के लिए गाँव के गावठान की जमीन उपलब्ध होने का दावा आंदोलनकारियोंने किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रकाश पावरा, सत्तारसिंग पावरा, गुलाब पावरा, जिला युवक काँग्रेसके अध्यक्ष मोगेश पावरा, जिला उपाध्यक्ष हर्षल बिरारी, जिला उपाध्यक्ष आकाश मराठे,शिरपूर तहसिलाध्यक्ष योगेश बोरसे, शिरपूर यूथ काँग्रेसके शहर अध्यक्ष तुषार शेटे,शुभम पावरा, सिकराम पावरा सरपंच सुले, दिनेश पावरा सरपंच गधडदेव, होमा पावरा, राकेश पावरा, रवा पावरा, रंगराव पावरा, प्रधान पावरा, करनसिंग पावरा, राजू पावरा, नटराज पावरा, आदि उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/2NKDzLW