गया से पिण्डदान कर वापस गाजीपुर लौट रहे बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत

पेट्रोल पम्प के पास भोर में नित्यकर्म के लिए उतरे थे

दुबहड़(बलिया)। थाना क्षेत्र के नगवां अखार ढाला स्थिति पेट्रोल पम्प के पास सुबह 5 बजे के लगभग अज्ञात पिकअप की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग के अखार ढाले की है.

गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर डेहमा निवासी शंभू नाथ तिवारी पुत्र स्वर्गीय धर्मदेव तिवारी (70) गया(बिहार)से पिंड दान की प्रक्रिया के बाद वापस अखार ढाला पहुंचे थे. बस से उतरने के बाद नित्यकर्म करने के लिए खेत में गए, वापस लौट करके जब बस के समीप पहुंचे तब तक तीव्र गति से बैरिया की तरफ जा रही पिकअप के चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के समय कोई भी व्यक्ति मौके पर नहीं था. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया. कुछ देर के बाद लोगों की नजर मृतक पर पड़ी, तो इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी.

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तथा परिवार के लोगों को इसकी सूचना दे दी. दुबहड़ पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

The post गया से पिण्डदान कर वापस गाजीपुर लौट रहे बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2IzxOQo
via IFTTT