दबंगों के द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा

संदीप शुक्ला, ग्वालियर (मप्र), NIT:

मुख्य रीडर तहसील ग्वालियर भवर सिंह के संरक्षण मेँ ग्वालियर स्थित रमटा पुरा मेँ लगभग 10000 स्क्वेर फीट भूमि पर अबैध कब्जा दबंगों के द्वारा किए जाने का प्रकाश में आया है। पिछले कई वर्षो से यहाँ खेती की जा रही है।
यह सर्वे क्रमांक 47 के अंतर्गत आता है।

खेती से जो भी सब्जियां पैदा हो रही है उन्हे बगल के नाले जो कि स्वर्ण रेखा के नाम से जाना जाता है वहा धोई और साफ की जाती है जिसमें विषैले तत्व जैसे आर्सेनिक ‘ लेड ‘ केड्मियम पाया जाता है जिससे कि केंसर जैसी जान लेवा बीमारी पैदा होती है और यही सब्जियाँ बाजारों मेँ बीमारी को दावत दे रही हैं।

जब इस क्षेत्र के लोग जागरुक हुए और कई जन सुनवाइयों मेँ जाकर भी आज हताश हो गये हैं। शासन का ध्यान इस ऑर आज तक नही गया ऑर जवाब मेँ सिर्फ एक शब्द — देखेंगे ही सुनने को मिलता रहा है।

नगर भूमि सीमा अधिनियम 1976 के अंतर्गत यह भूमि शासकीय हुई थी।



from New India Times https://ift.tt/2yHsSEx