
आईओसी ने तल्ख लहजे में लिखे पत्र में कहा कि एआईबीए को अपनी आगामी कांग्रेस में इन मसलों को सुलझाना होगा वरना प्रतिबंध झेलने को तैयार रहे । बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘‘ आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने अपनी चिंताओं से एआईबीए को अवगत करा दिया है ।’’
कार्यकारी बोर्ड की आज ब्यूनस आयर्स में हुई बैठक में कहा गया कि एआईबीए के संकट से सिर्फ उसकी नहीं बल्कि खेल की छवि भी खराब हुई है । आईओसी ने जुलाई में भी कहा था कि एआईबीए अगर हालात को ढर्रे पर नहीं लाता है तो तोक्यो ओलंपिक 2020 से मुक्केबाजी बाहर हो सकता है ।
from News85.in https://ift.tt/2IEtK1c
Social Plugin