मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर को जल्द ही रिंग रोड की सौग़ात मिलने जा रही है। इस पर 250 करोड़ रूपए से अधिक खर्च किए जाएंगे। मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग इंदौर द्वारा बुरहानपुर की रिंग रोड निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और डी.पी.आर स्वीकृति की प्रक्रियाधीन है। आज की प्रस्तावित रिंग रोड़ लोनी से प्रारंभ होकर निम्बोला के पहले पेट्रोल पंप के पास इन्दौर-अमरावती हाईवे से मिलेगी।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि उक्त रिंग रोड़ का निर्माण दो बायपास मार्गो के संयोजन से होगा। इनमें से एक लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग इन्दौर द्वारा बनाये जाने वाले बायपास और दूसरा एन.एच.ए.आई. द्वारा बनाये जाने वाले बायपास के संयोजन से शहर के चारों ओर रिंग रोड़ बनेगी। उल्लेखनीय है कि शहर के मध्य से गुज़रने वाले वर्तमान हाईवे पर विगत 3 दिवस में लगभग एक दर्जन दुर्घटनाओं के मामले सामने आए हैं, जिन में से 8 से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना ने बुरहानपुर की जनमानस को झकझोर कर दिया है। वहीं इस मामले पर सोशल मीडिया में आलोचनाओं का दौर जारी होने से एंव राजनेताओं के विरूध्द विपरीत माहौल बनने श्रीमती चिटनिस दीदी ने इसे गंभीरता से लेकर मौजूदा इस नए प्रोजेक्ट को प्रस्तावित किया है। अब देखना यह है कि यह प्रोजेक्ट कब साकार रूप लेता है?
from New India Times https://ift.tt/2DRlUTn
Social Plugin