
अठारह बरस के साव ने 74 गेंद में नाबाद 75 रन बना लिये हैं । दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा ने 74 गेंद में 56 रन बना लिये हैं । भारत ने सुबह 25 ओवर में 5 . 32 की औसत से रन बनाये । टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 293वें क्रिकेटर बने साव ने पहली ही गेंद से जबर्दस्त आत्मविश्वास का परिचय दिया । उसने दूसरी ही गेंद सीमारेखा के पास भेजकर तीन रन लिये ।
तेज गेंदबाज शेनोन गैब्रियल ने 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी की लेकिन इसका साव पर कोई असर नहीं पड़ा । गैब्रियल ने उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल को पगबाधा आउट करके वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई । साव ने दूसरे छोर से उसी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए रन बनाये । राहुल के आउट होने के बाद पुजारा और साव ने कोई विकेट गंवाये बिना संभलकर खेला । साव ने 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि पुजारा ने 67 गेंद में 50 का आंकड़ा छुआ ।
from News85.in https://ift.tt/2ICboOx
Social Plugin