
मां अपने से पहले अपने बच्चे का ध्यान रखती है लेकिन कभी सोचा है की आपकी इस लापरवाही से आने वाले वक्त में कितना नुकसान हो सकता है इसलिए खुद पर ध्यान देना शुरू करें और फिट रहे। मां बनने के बाद शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स आ जाते हैं और शरीर फूल जाता है जिसके कारण औरतों का बॉडी पोस्चर बिगड़ जाता है। अच्छा होगा परेशान होने की बजाए डॉक्टर से सलाह लें और धीरे-धीरे परेशानी को दूर करें। कहते हैं कि सुबह की हवा आरामदायक होती व दवा के तौर पर भी काम करती है, सांस, शरीर की अकडन जैसी बिमारियों को दूर करती है और फेस की त्वचा को भी चमकदार व तरोताजा रखती है। इसलिए मॉर्निंग वॉक करना न भूलें। क्रैश डाइटिंग भूल कर भी न करें, जरूरी आहार लें जो शरीर व त्वचा
from News85.in https://ift.tt/2NpB6Xa
Social Plugin