झांसी के तिवारी होटल के कर्मचारी को बचाने वाले पर चार लडकों ने किया जानलेवा हमला

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ झांसी (यूपी), NIT:

झाँसी नगर में गुंडों में लगता है कि पुलिस का ख़ौफ़ बाकी नहीं रहा है। झाँसी कोतवाली से लगा पत्रकार भवन कैम्पस में गुंडों का खुल्लम खुल्ला आतंक आज रात लगभग 1 :30 बजे देखने को मिला।

मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार भवन कैम्पस में स्थित तिवारी होटल जिसमें आलू भरे पराठे एवं चाय 24 घण्टे मिलता रहता है में 15/ 10 /2018/ रात्रि 01:30 बजे चार लड़के होटेल तीवारी में नशे की हालत में आए और श्रीराम जो कि पराठे सेंक रहा था से फ्री में आलू के पराठे मांगने लगे। जब इस बात का विरोध श्रीराम ने किया तो वो लड़के जिसमें छोटू बाल्मीकि भी मुख्य रूप से शामिल था ने गाली गलौच करने लगे एवं वही खड़े सोनू राय ने बीच बचाओ का प्रयास किया तो छोटू बाल्मिकी ने पराठे का जलता हुआ तवा सोनू राय के सर पर दे मारा जिससे सोनू राय के सर में गम्भीर चोटें आईं और सोनू राय घयल हो गया। घायल सोनू को जल्दबाज़ी में झाँसी ज़िला चिकित्सालय में ले जाया गया जहां वह सिर में गहरी चोट लगने की वजह से बोलने में तक़लीफ़ महसूस कर रहा है।

हमले के बाद चारों लड़के मौके से फरार हो गए हैं। मुख्य आरोपी छोटू बाल्मीकि है जो के नई बस्ती चमर्याना निवासी बताया गया है जिसने जलता हुआ तवा सोनू राय के सिर पर मारा था उसको पहचान लिया गया है बाकी 03 अज्ञात फरार हैं। सोनू राय एक ग़रीब परिवार से है इसलिए उसकी किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नही की जा रही है। सोनू राय मूल निवासी सूजेखाँ खिड़की अमन की बगिया टावर के पास रहता है, अब सोनू राय को धमकी दी जा रही है कि अगर अब दोबारा पुलिस या किसी भी प्रकार की कार्यवाही की तो जान से मार दिए जाओगे।



from New India Times https://ift.tt/2EpmPuo