नरेंद्र इंगले, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
जामनेर शहर के निजी कोचिंग क्लास द्वारा चालीसगांव में आयोजित करायी गयी जिलास्तरीय अबैकस स्पर्धा मे शुभम नटवर चव्हाण ने पहला स्थान अर्जीत किया है। वहीं सिद्धीका मोरे द्वीतिय, वैश्णवी रविंद्र पाटील चौथे स्थान पर रहीं। सुची मे पहले दस मेधावीयोंआ मे पुजा जाधव, दिनेश सुर्यवंशी, श्रेया सोनवने, हर्षवर्धन जाधव, रोहित चव्हाण, अमीत वराडे, निलेश पवार यह छात्र सफल रहे। वहीं उत्तेजनपूर्व सम्मान के लिए परीनीती साबले, पुरब पाटील, चेतना पाटील, संस्कृति सुर्यवंशी, अश्विनी शिरसाठ को चुना गया है।
from New India Times https://ift.tt/2QqwIJu

Social Plugin