रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ-मेघनगर में वाहनों की बढ़ती संख्या की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमा गई है। नगर व शहर के प्रमुख मार्ग पर तो हालत इतनी खराब हो गई है कि आम नागरिकों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। यातायात पुलिस कभी भी गलत पार्किंग वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने का साहस प्रदर्शित नहीं करती और ना ही मुख्य मार्गो से ठेला गाड़ी को हटाने की सक्रिय पहल करती है। नगर में वाहन जिस रफ्तार से बढ़े हैं उससे भी पूरा दबाव सड़कों पर आ गया है। कई घरों के आगे गाड़ियां ट्रैक्टर कार आदि का कारवां सरकारी जमीन पर पार्किंग स्थल बनाए हुए हैं परंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। सभी प्रमुख मार्गों पर दुकानें लगी है साथ ही वाहनों की भीड़ भी पढ़ जाती है साथ ही आवारा मवेशीयो की टोली भी मुख्य मार्गों पर रहती है जिससे राहगीरों को वाहन चलाने मे भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुर्घटना घटित होने का डर भी हमेशा बना रहता है। प्रशासन को चाहिए कि व्यवसायिक मार्गों पर निजी फोर व्हीलर वाहनों का प्रवेश निषेध करें।
from New India Times https://ift.tt/2QqGuLS
Social Plugin