मकसूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:
महाराष्ट्र पोलीस बॉइज असोसिएशन जिला यवतमाल और यवतमाल रायडींग क्लब की संयुक्तता से हेल्मेट सेफ्टी एवं बाईक चलाते समय कैसी सावधानी बरतनी चाहिए इस बारे में जनजागृती कार्यक्रम किया गया़। इस अवसर पर यवतमाल शहर में 30 सितंबर को वाहन रैली निकाली गई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष लोहारा पुलिस थाने की थाणेदार शितल माटे, वाहतुक शाखा के रविंद्र ताले, पोलीस कर्मचारी एवं पोलीस बॉइज असोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष रवि वैद्य, जिल्हाध्यक्ष अतीक शेख, उपाध्यक्ष ओंकार कंरदीकर, सचिव मो.रियाज, सहसचिव इमरान अली खान, सदस्य अमिर काझी, इमरान खान, पवन पथ्थे, शुभम पवार, शहर अध्यक्ष महेश गवई, देव मेश्राम, लखन गायकवाड, राहुल वंजारी, संतोष वारे, शाहीद शफीक शेख, वसिम सैयद साहिल खन बोनी अहिकर, रायडींग ग्रुप यवतमाल के निखिल चांदेकर, सुमनयु सागे, आदित्य लाखंडे, संग्रामसिंग देशमुख, अक्षय विलेकर,आदि उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/2PavAtl


Social Plugin