रसड़ा को जल्द मिलेगी लो वोल्टेज एवं ब्रेक डाउन की समस्या से मुक्ति

रसड़ा(बलिया)। नगर में लो वोल्टेज एवं ब्रेक डाउन की समस्या जल्द ही निजात मिलेगा. अवर अभियंता विद्युत श्यामअवध यादव ने बताया है कि नगर क्षेत्र के पुराने व जर्जर तारों को बदलकर नया लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इसके बदल जाने से लो वोल्टेज एवं ब्रेकडाउन आदि की समस्याएं पूरी तरह से बंद हो जायेगी.

बताया कि दशहरा मेला को ध्यान में रखकर कार्य को तेजी के साथ कराया जा रहा है. ताकि जल्द ही इस समस्या से नगरवासियों की समस्या से निजात मिल सके.

The post रसड़ा को जल्द मिलेगी लो वोल्टेज एवं ब्रेक डाउन की समस्या से मुक्ति appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2DTpH2z
via IFTTT