फराज़ अंसारी, बहराइच (यूपी), NIT:
विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत कारीकोट न्यायपंचायत में सत्र के शुरुवात से ही विद्यालय में अनियमितता की शिकायतें लगातार बेसिक शिक्षा अधिकारी को मिल रही थीं, जिसपर आज दोपहर बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच एस के तिवारी ने एक दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें कई स्कूलों में अध्यापक नदारत मिलें।
प्राथमिक विद्यालय सिरसियन पुरवा में छात्रों का रजिस्टर चेक किया जिसमें 265 बच्चों की उपस्थिति पंजिका पर दर्ज था जबकि मौके पर 148 बच्चे ही मिले हैं साथ ही इस विद्यालय में दो अध्यापक अनुपस्थित मिलें जबकि एक अध्यापक आदतन अनुपस्थित रहने के आदी हैं।
बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय राजाराम ताणा में शौचालय गन्दा देख दरवाजा खोला तो उसमें एक जहरीला सांप बैठा मिला जिसे देख बीएसए सहम गए और उल्टे पैर वापस हो गए।
प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुजौली में अध्यापकों व बच्चों की उपस्थिति पूर्ण मिली।
उपजिलाधिकारी ने एक दिन पूर्व में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय सुजौली का निरीक्षण किया था जिसमें कई कमियां पाई गई थी जिसपर जिलाधिकारी के निर्देश पर आज वहाँ भी जांच की गई जिसमें शौचालय गड़बड़ पाया गया साथ ही मामूली कमियां पाई गई जिसको जल्द ही दुरुस्त करवाया जाएगा।
बीएसए ने कहा इन स्कूलों में वित्त अनियमितता का मामला बनता है, इसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
from New India Times https://ift.tt/2OzBMhx



Social Plugin