Bed या समकक्ष के लिए 8000 पदों पर भर्ती अधिसूचना | (AWES) PGT/TGT/PRT | GOVT JOB NOTIFICATION

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने PGT/TGT/PRT के 8000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरनू कर दी है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन 1 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं। लास्ट डेट 24 अक्टूबर तय की गई है।

योग्यता/Eligibility

PGT: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री ली हो साथ ही बीएड परीक्षा 50 प्रतिशत अंक के साथ पास की हो।
TGT: ग्रेजुएशन की हो, साथ ही बीएड परीक्षा 50 प्रतिशत अंक के साथ पास की हो।
PRT: ग्रेजुएशन की डिग्री, बीएड या फिर 2 साल का डिप्लोमा/ 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स।

पदों की संख्या/ NUMBER OF POST 

कुल 8000 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

आयु सीमा/AGE LIMIT 

TGT/PRT के पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 40 साल से अधिक ना हो।
PGT पदों के लिए 29 से 36 साल तय की गई है।

सैलरी/SALARY 

आर्मी स्कूल के नियम के अनुसार दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया/Selection Process

लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के अलावा कम्प्यूटर में दक्षता भी देखी जाएगी।

आवेदन फीस

उम्मीदवार को इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के जरिए 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

जॉब लोकेशन/JOB LOCATION 

पूरे भारत में कहीं भी

अंतिम तारीख/ LAST DATE

24 अक्टूबर 2018

कैसे करें आवेदन/HOW TO APPLY 

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। टीचर्स की नियुक्ति आर्मी पब्लिक स्कूल में होगी।

महत्वपूर्ण लिंक | NOTIFICATION / ONLINE APPLY LINK 
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
आॅनलाइन अप्लाई करने से पहले गाइड लाइन पढ़ने यहां क्लिक करें
आॅनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2O6ZulD