
एशियाई खंड से सिंह समेत दस के नामांकन को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की निर्वाचन समिति के अध्यक्ष जोस्ट शमिड ने मंजूरी दे दी है । चुनाव मास्को में दो नवंबर को एआईबीए की सालाना कांफ्रेंस के दौरान होंगे ।
भारत का एआईबीए कार्यकारी समिति में कोई प्रतिनिधि नहीं है । तकनीकी अधिकारी किशन नरसी इसमें आखिरी भारतीय थे लेकिन 2015 में बीएफआई के अस्तित्व में आने के बाद से उनका कार्यकाल खत्म हो गया। सिंह को कोरिया, इंडोनेशिया , जापान, मंगोलिया, नेपाल, कतर, सिंगापुर, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के उम्मीदवारों से चुनौती मिलेगी । स्पाइसजेट के सह मालिक सिंह एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ की कार्यकारी समिति के भी सदस्य हैं ।
from News85.in https://ift.tt/2IBB7GQ
Social Plugin