गणेश मौर्य, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:
अंबेडकरनगर जिले के हँसवर थाना क्षेत्र के स्थलवा पर आज सुबह तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बीएसपी नेता को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। इस फायरिंग में नेता के ड्राइवर व अन्य दो राहगीरों को भी गोली लगी है जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई है और राहगीरों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश में अपराधियों ने आज फिर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए सीएम योगी की कानून व्यवस्था को ललकारा है। हंसवर थाना क्षेत्र में तीन बाइक सवार पांच अज्ञात बदमाशों ने बसपा के दिग्गज नेता जुरगाम मेंहदी पर अंधाधुन फायरिंग कर सीने को छलनी कर दिया जिसमें ड्राइवर को भी गोली लगी लेकिन जांबाज ड्राइवर ने मरते दम तक अपनी वफादारी को निभाया और गाड़ी की तेज रफ्तार कर जिला अस्पताल में लाकर रोक।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बसपा नेता को काफी दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही थी और वह सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन से सुरक्षा मांगी थी मगर सुरक्षा नहीं मिल पाई और आखिरकार बदमाशों ने आज उन्हें मौत के घाट उतार दिया। चश्मदीदों के अनुसार फायरिंग के दौरान पिस्टल से गोली मारी गई थी जिसमें जुरगाम मेंहदी व दो अन्य राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है जहाँ चिकित्साकों ने जुरगाम मेंहदी व ड्राइवर को मृत्यु घोषित कर दिया है। मेंहदी के शरीर सहित सिर में कई गोली लगी है। नेता की मौत की खबर मिलते ही पुलिस कप्तान विपिन कुमार मिश्रा द्वारा पीएसी पुलिस बल तैनात कर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जिला अस्पताल में बसपा नेता मेंहदी की मृत्यु की सूचना से चारों तरफ सनसनी फैल गई है और हर कोई घटना की हकीकत जानने के लिए उत्सुक है। फिल्हाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जुरगाम मेंहदी के ऊपर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था जिसमें उन्हें सात गोली लगी थी लेकिन वह बच गए थे। बीएसपी नेता मेंहदी ने अपने ऊपर पुनः हमले की आशंका व्यक्त करते हुए स्थानीय पुलिस सहित उच्च अधिकारियों से सुरक्षा की मांग भी किया था मगर जिला प्रशासन ने सुरक्षा नहीं दी।
from New India Times https://ift.tt/2ChfNFi


Social Plugin