उत्कृष्ट विद्यालय तिरला में स्थीप प्लान अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली तथा क्वीज का हुआ आयोजन

पंकज शर्मा, धार (मप्र), NIT:

शासन के निर्देशानुसार उत्कृष्ट विद्यालय तिरला द्वारा स्थीप प्लान अन्तर्गत रैली तथा क्वीज का आयोजन किया गया।क्वीज का संचालन शिक्षक श्री के.सी. रघुवंशी ने किया।सभी विघार्थियों ने बढ़-चढ़कर क्वीज में सहभागिता की एवं इसके पश्चात रैली निकाल कर ग्रामीणों में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। मतदान के महत्व से संबंधी नारों से विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक रहने का संदेश दिया।
रैली उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण से प्रेमनगर के मुख्य मार्गों पर निकाली गई। इस रैली के साथ प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सीमा मिश्रा तथा स्टॉफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।

स्थानीय शासकीय मॉडल स्कूल की छात्रा कु.कोमल का आकांक्षा योजनान्तर्गत लिखित परीक्षा के माध्यम से नीट के लिए हुआ है। कु. कोमल को अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाऐ देकर विदा किया गया। वह भोपाल में रहकर आगे अध्ययन कर सकेगी जहाँ उसे सुविधाओं के साथ अपने भविष्य को संवारने का मौका प्राप्त होगा।



from New India Times https://ift.tt/2Nm2s0x