आगरा के रुनकता गांव में दलित मुस्लिम समाज की हुई बैठक

आबिद कुरेशी, आगरा (यूपी), NIT:

रुनकता में भीम आर्मी ने अपनी टीम को तैयार कर लिया है। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अनिल करदम ने अपने विचारों को दलित और मुस्लिम समाज के लोगों के सामने रखा और बहुजन समाज के लोगों में एकता व जागरूक पर जोर दिया।
अनिल करदम ने रामप्रकाश वरुण को फतेहपुर सीकरी विधानसभा अध्यक्ष पद देकर लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा भीम आर्मी से जोड़ने को कहा।
ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला सदस्य आबिद क़ुरैशी,जाहिद क़ुरैशी, मुश्ताक़ क़ुरैशी, आरिफ अल क़ुरैश का स्वागत किया गया और दलित मुस्लिम एकता का पैगाम दिया।

इस मौके पर मण्डल संरक्षक विनोद निगम जी, जिला अध्यक्ष अनिल कर्दम, जिला उपाध्यक्ष शशि गौतम, जिला महासचिव रंजीत कुमार, जिला संग़ठन मंत्री राहुल गौतम, शहर अध्यक्ष राजा शिरोमणि, योगेश वरुण, सुरजीत वरुण एवं समस्त भीम आर्मी कार्यकर्ता मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/2ykOHto