एसडीएम ने पकड़ा 25 बोरी सरकारी खाद्यान्न, कालाबाजारियों में हड़कम्प

बांसडीह(बलिया)। एसडीएम बांसडीह सन्त कुमार ने निर्वाचन के तहत बूथ की चेकिंग कर लौटते समय केवरा गांव के बीच एक पिकप बैन जिसका नंबर UP. T 5060 पर लदा लगभग 25 बोरी सरकारी खाद्यान्न पकड़ा है. जिसे बांसडीह कोतवाली को सुपुर्द कर दिया व खाद्य व रसद विभाग को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया. खाद्यान्न पकड़े जाने से राशन माफियाओं में हड़कम्प मच गया.

The post एसडीएम ने पकड़ा 25 बोरी सरकारी खाद्यान्न, कालाबाजारियों में हड़कम्प appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2E1sNBD
via IFTTT