रसड़ा(बलिया)। कोटवारी मार्ग स्थित मोतिरा मोड़ के समीप सोमवार की सायं टेम्पू एव ट्रैक्टर की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमे टेम्पू ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. गम्भीर रूप से घायल दो युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया.
ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव एव ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई में जुट गयी.
रसड़ा से आधा दर्जन सवारी भरकर टेम्पू कोटवारी जा रही थी. विपरीत दिशा से ईंट लेकर आ रही ट्रैक्टर ने मोतिरा मोड़ के समीप टेम्पू जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर होते ही सवारियों में रोने चिल्लाने की आवाज गुजने लगी. जिसमे कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी निवासी संतोष कुमार 25 वर्ष पुत्र योगेन्द्र एव बिहार वैशाली जनपद के जुड़ावनपुर थाना के राघोपुर निवासी लाल बहादुर 35 वर्ष पुत्र लखनदेव गम्भीर रूप से घायल हो गये. शेष यात्रियो को मामूली चोटें आयी. ड्राइवर कोटवारी निवासी बलदेव उर्फ़ लल्लन 26 वर्ष पुत्र इन्द्रदेव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की चार माह पूर्व ही शादी हुई थी. मौत का समाचार लगते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी वही परिजनों में कोहराम मच गया.
The post टैम्पू और ट्रैक्टर में आमने सामने की टक्कर, एक की मौत दो घायल,गम्भीर appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2OIlVgK
via IFTTT
Social Plugin