मक़सूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:
दारव्हा क्षेत्र में गत कुछ दिनों से भारतीय चलन की जाली नोट चलाए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी, इसके आधार पर पुलिस ने प्रज्ञेश पाटिल नामक व्यक्ति को एक सफेद कलर के इंडीका समेत हिरासत में लेकर उसके पास से 6 लाख 77 हजार 500 रूपये के जाली नोट जब्त किए, साथ ही अन्य 1 लाख 64 हजार 920 रुपये के जाली नोट और नोट तैयार करने की सामग्री भी जब्त की है। इस तरह कुल 8 लाख 42 हजार रुपयों का मुद्देमाल पुलिस ने बरामद किया है।
स्थानिय गुनाह शाखा के सहाय्यक पोलीस निरीक्षक संदीप चव्हाण को मिली जानकारी नुसार प्रज्ञेश पाटिल निवासी ब्रह्मी (ता.दारव्हा) अपने एमएच 29 आर 6912 नंबर के वाहन से जाली नोट लेकर यवतमाल की ओर आ रहा था जिसे जाल बिछाकर पकडा गया और वाहन की जांच करने पर उसमें 200 रुपयों के 14 जाली नोट, 2 हजार रूपयो के 6 जाली नोट ऐसा 14 हजार 800 रुपयों के नोट पाए गए। उसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उसने अपने दोस्त किशोर आसलकर निवासी कुंभारकिनि ता. दारव्हा के साथ मिलकर यह काम करने की बात कही। पुलीस ने ब्रह्मी के घर की तलाशी ली तो एक कॅनोन कंपनी का प्रिंटर, बॉंड पेपर, इंक बॉटल, पेपर कटर आदि सामग्री पायी गई साथ ही 3 सफेद कागज पर 2 हजार रुपये के 2 नोट, 6 सफेद कागज पर 200 रुपये के 4 नोट स्कॅन कर प्रिंट निकाली हुई, साथ ही 200 के 1895 जाली नोट, 2 हजार के 142 नोट ऐसा कुल 7 लाख 77 हजार 920 रुपये की सामग्री जप्त की। आरोपी प्रथमेश पाटिल का साथी किशोर आसलकर फरार है, उनके खिलाफ लाडखेड पुलीस थाने में गुनाह दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक एम. राज कुमार के मार्गदर्शन में स्थानिक गुन्हे शाखा के पुलिस निरीक्षक मुकुंद कुलकर्णी, सहाय्यक पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण, बंडू डांगे, गजानन धात्रक, विशाल भगत, किरण पडघन, निलेश भुसे, मोहम्मद जुनेन ने की है।
from New India Times https://ift.tt/2IIZ2El

Social Plugin