रविवार की शाम डूबा था, तलाश में नहीं मिला, सोमवार को सुबह उतराता मिला
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के गंगा उस पार जवहीं दियारे में परवल की बोवाई कर लौट रहा सोनू साहनी (16) निवासी बहादुरपुर रविवार की देर शाम गंगा में डूब गया. सोनू का शव सोमवार की सुबह गंगा में मिला, जिसे परिजनों के सहयोग से पुलिस थाने लेकर आई. जहां पंचनामा के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस समय बड़े पैमाने पर गंगा पार के दियारे में परवल के लत्ती की बोवाई हो रही है. सोनू अन्य लोगों के साथ मजदूरी पर परवल बोने के लिए अपने गांव बहादुरपुर से गंगा उस पार जवहीं गया हुआ था. देर शाम तक परवल बोने के बाद घर लौट रहा था कि उसकी गंगा में डूबने से मौत हो गई. लोगों के अनुसार सोनू काम करने के बाद काफी थक गया था. अपनी थकान मिटाने के लिए वह गंगा में नहाने लगा और देखते ही देखते गहरे पानी में चला गया और डूब गया. थानाध्यक्ष विनीत मोहन पाठक ने बताया कि रविवार की देर शाम से ही गंगा में शव की तलाश की जा रही थी, जो सोमवार की सुबह उतराया हुआ मिला.
The post जवहीं घाट के पास गंगा में उतराता मिला सोनू का शव appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2pTmg1O
via IFTTT
Social Plugin